नीट-यूजी मे धांधली के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 21 को
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
देश भर मे नीट और यूजी की परीक्षाओं मे हुई भारी धांधली के खिलाफ कांग्रेस आगामी 21 जून को धरना प्रदर्शन करेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 4 जून 2024 को नीट-यूजी परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया। जिसमे पैसा लेकर नकेवल कुछ उम्मीदवारों के अंक बढा दिये गये बल्कि पेपर लीक करा कर परिणामो को प्रभावित किया गया। इसे लेकर बिहार, गुजरात और हरियाणा मे कई गिरफ्तारियां हुई हैं, जिससे भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से उजागर हुआ है। श्री गौंटिया ने कहा कि यह घटना भाजपा शासित राज्यों मे कदाचार के पैटर्न को उजागर करती है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इन आरोपों को गंभीरता को लिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र मे पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून लागू करके युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का वादा किया था। नीट-यूजी परीक्षा मे हुये फर्जीवाडे ने हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकार की गर्त मे धकेल दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर नीट परीक्षाए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर मे हुए पेपर लीक घोटाले एवं प्रदेश के नर्सिंग घोटाले के खिलाफ जिला मुख्यालय स्थित गांधी चैक मे 21 जून, 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित कर छात्रों की आवाज को बुलंद किया जायेगा। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, प्रदेश, जिला, ब्लाक, मंडलम, बूथ तथा समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।