नोटिस के बाद भी हो रही रोड की मार्किंग

नोटिस के बाद भी हो रही रोड की मार्किंग

नगर सडक़ों के निर्माण मे धांधली के बाद मनमानी पर उतरा ठेकेदार

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया


जिला मुख्यालय की सडक़ों के डामरीकरण मे ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया गया है कि शासन की कायाकल्प योजना के तहत शहरी क्षेत्र की सडक़ों का डामरीकरण कार्य रीवा की फर्म शिवमहिमा कांस्ट्रक्शन एण्ड बोरवेल को मिला है। जिसके द्वारा बेहद घटिया किस्म का कार्य किया जा रहा है। बीते दिनो परिषद की बैठक मे सडक़ों के गुणवत्ताविहीन निर्माण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये गये थे। जानकारी मिली है कि अध्यक्ष के कड़े रूख के बाद सीएमओ ने संबंधित ठेकेदार को एक नोटिस जारी की, जिसमे कहा गया है कि नगर के रमपुरी तिराहा, रणविजय चौक, सर्किट हाउस तिराहा तथा जयस्तंभ के दरमियान किया गया निर्माण घटिया है, जिसके कारण अभी से जगह-जगह गिट्टी उखड़ गई है। सांथ ही सील कोट भी ठीक नहीं है। लिहाजा सरफेस पर सही तरीके से कम्पेक्टिंग करने के बाद ही रोड मार्किग करें। बताया गया है कि नगर पालिका द्वारा नोटिस मे साफ तौर पर बिना कार्य दुरूस्त किये रोड मार्किग नहीं करने का निर्देश दिया गया है, परंतु ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले के सांथ मार्किग की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *