नगर मे विकास का अभियान शुरू
नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सड़कों के डामरीकरण का भूमिपूजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर पालिका परिषद उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा है कि नगर मे सुविधाओं के विस्तार के कार्यों को अभियान के रूप मे लिया गया है। इसके लिए सभी वार्डों मे जरूरी कार्यों की सूची बना कर प्राथमिकता के आधार पर उनकी स्वीकृति प्रदान की जा रही है। श्रीमती सिंह सोमवार को कायाकल्प योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत नगर के रमपुरी तिराहा मे आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित नक्शे, मापदंड के आधार पर गुणवत्ता के साथ-समय पर पूरे कराये जांय। इस मौके पर अध्यक्ष द्वारा रमपुरी से गांधी चौक, रणविजय चौक से सर्किट हाउस तथा ज्वालामुखी मेन गेट से मां ज्वालामुखी मंदिर तक होने वाले सड़क डामरीकरण का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम मे पार्षद श्रीमती रामायणवती कोल, राजेंद्र कोल, त्रिभुवन प्रताप सिंह, संजय पांडे, अशोक गौंटिया, अवधेश राय समाजसेवी उमेश कोल, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता समेत नागरिक गण उपस्थित थे।