नगर मे जलवाये जा रहे अलाव
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे पड़ रही भीषण ठंड से राहत दिलाने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के निर्देश पर शहर के कई मुख्य स्थानो तथा चौक-चौराहों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं। सीएमओ किशन सिंह ठाकुर ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि नगर मे आने वाले श्रमिकों, मुसाफिरों तथा आमजनो की सुविधा के लिये सार्वजनिक जगहों पर यह व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गरीब तबके के लोगों, बुजुर्गों और भिक्षावृत्ति करने वालों के लिये रैन बसेरा (आश्रय स्थल) मे रात बिताने का इंतजाम है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि कहीं पर भी कोई असहाय व्यक्ति, महिला, पुरूष दिखने पर उन्हे रैन बसेरा तक जरूर पहुंचायें। सांथ ही अतिरिक्त स्थानो पर अलाव या अन्य आवश्यकताओं के लिये अपना सुझाव नगर पालिका को जरूर प्रेषित करें।