नगर पालिका द्वारा स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन
सामुदायिक भवन मे लगाये गये विभिन्न योजनाओं के स्टॉल, हितग्राहियों ने प्रस्तुत किये 192 आवेदन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतत्व मे गत दिवस स्थानीय सामुदायिक भवन मे स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे स्वास्थ विभाग के डॉ. भपेद्र सिंह, दीपक श्रीवास्तव तथा प्रियंका खान स्टाफ सहित उपस्थित थे। शिविर मे सभी 80 स्वच्छता मित्रों का संपूर्ण चेकअप कर उन्हे आवश्यकता अनुसार दवाइयां प्रदान की गई। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की सुविधा के लिये विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जहां स्वच्छता मित्रों का पात्रता अनुसार पंजीयन किया गया। इस मौके पर उज्जवला योजना के 33, अटल बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, बैंक बीमा संबधी योजना आदि के 40, नगर पालिका विभाग के हितग्राही मूलक योजनाओं के 62 तथा प्रधान मंत्री आवास योजनाओं से संबंधित 57 सहित कुल 192 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम मे सीएमओ श्री ठाकुर ने किया स्वच्छता मित्रों से संवाद स्थापित कर उनके अनुभवों को जाना तथा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना करते हुए योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होने स्वच्छता मित्रों को व्यक्ति गत सुरक्षा उपकरण मास्क, ग्लव्स, रिफ्लेटिंग जैकेट, गमबूट आदि का वितरण किया। शिविर मे कार्यक्रम के नोडल तथा स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, तरुण सराफ, हरिशकांत, निशांत मिश्रा, स्वच्छता दरोगा बबलू हथगेन, किशन भारती समेत बडी संख्या मे स्वच्छता मित्र उपस्थित थे। मंच का संचालन अखिलेश सिंह ने किया।