नगर पालिका द्वारा जलस्त्रोत एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर कालरी स्कूल मे प्रतियोगिताओं का आयोजन
बाधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रारंभ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये जिले मे विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी के अंतर्गत छात्र-छात्राओं मे जल संरक्षण व पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा स्थाानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कॉलरी स्कूल मे चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 जून 2024 को सुबह 11 बजे से किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीएमओ किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि कक्षा 06 से 12वीं तक के सभी छात्र इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं। चित्रकला हेतु ड्राइंग सीट, रंग आदि सामग्री नगर पालिका द्वारा मुहैया कराई जाएगी। प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र आगामी 16 जून 2024 को आयोजित वृहद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किये जायेंगे। इच्छुक प्रतिभागी नगर पालिका कार्यालय मे संपर्क कर अथवा 13 जून को सीधे प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं। समस्त नगरवासियों से बच्चों को प्रतियोगिता मे शामिल कराने की अपील की गई है।