नगर पालिका का वित्तीय बजट पेश, कर मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं

नगर पालिका का वित्तीय बजट पेश, कर मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं

जनता को राहत,  विकास के कई प्रस्तावों पर मुहर  

बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका परिषद ने इस बार करों मे किसी तरह की बढ़ोत्तरी न करके मंहगाई से जूझ रही जनता को बड़ी राहत दी है। मंगलवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने परिषद मे साल 2025-26 का वित्तीय बजट प्रस्तुत किया। सूत्रों के मुताबिक शासन द्वारा इस बार समस्त निकायों को जल कर तथा संपत्ति कर मे वृद्धि का निर्देश दिया गया था, उसी के अनुसार नगर पालिका के बजट करवृद्धि का प्रावधान किया गया था, परंतु अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव समेत समस्त पार्षद इस पर सहमत नहीं हुए।

विकास पर एक मतेन परिषद
बैठक मे नगर के विकास को लेकर समूची परिषद एक मतेन नजर आई। इस दौरान नगर के घंघरी से न्यू बस स्टैंड तक स्ट्रीट लाइट, अग्रसेन चौक से घंघरी नाका तक सडक़ चौड़ीकरण, खलेसर नाका के पास वन विभाग तथा निकाय द्वारा संयुक्त रूप से बनाये जाने वाले नगर वन, पुराने बस स्टैंड एवं न्यू बस स्टैंड पर निर्मित दुकानो पर प्रथम तल दुकान निर्माण किए जाने सहित विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गए।

सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई
परिषद द्वारा आज सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रति उनकी सेवा के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भावपूर्ण विदाई दी गई। इनमे सेवानिवृत्त राममिलन शुक्ला को अध्यक्ष एवं उपाध्याय द्वारा शॉल, श्रीफल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया एवं उनके स्वास्थ व उज्जवल जीवन की कामना की गई।

ये रहे मौजूद
बैठक मे अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, सासंद प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, विधायक प्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौटिया, नासिर अंसारी, श्रीमती रामायणवती कोल, कुमारी नीतू चौधरी, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती फरीदा इरादीश खान, श्रीमती फहीमा खान, श्रीमती अनिता सोनी, श्रीमती अर्चना गहरवार, राजेंद्र कोल, श्रीमती सविता सोधिया, श्रीमती रागिनी शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती पूर्णिमा सुजीत सिंह,  विनीता तिवारी, श्रीमती सीमा रैदास, रुकमणी सिंह, राजू कोल, संजय पांडेय, अवधेश राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, लेखापाल सुश्री अचला चौगुले, उपयंत्री विद्युत श्रीमती मानसी गुप्ता, स्थापना प्रभारी अनिल पुरी, अखिलेश सिंह, संतोष केवट आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *