नगर परिषद अध्यक्ष के सांथ मारपीट पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की चंदिया नगर परिषद के अध्यक्ष से मारपीट तथा उन्हे जातिगत अपमानित करने के मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत 3 मई 2024 को निर्मल मिश्रा पिता स्व. चंद्रशेखर मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 6 चंदिया द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष पुरूषोत्तम कोल के सांथ सार्वजनिक तौर पर अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट तथा जातिगत अपमानित किया गया था। जिसकी सूचना अध्यक्ष श्री कोल द्वारा थाने मे दी गई थी। उक्त सूचना की पुष्टि उपरांत पुलिस ने आरोपी निर्मल मिश्रा के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति (नृष्यंता निवारण) अधिनियम की धारा 3 (1) ध एवं 3 (2) (वीओ) का अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।
नगर परिषद अध्यक्ष के सांथ मारपीट पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
Advertisements
Advertisements