नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करना ऐतिहासिक निर्णय: दिलीप पाण्डेय
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
भाजपा ने केन्द्र सरकार द्वारा देश मे नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के पीडि़त अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिये भारतीय नागरिकता प्राप्त करना आसान हो गया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चलने वाली मोदी सरकार ने एक बार फिर वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत को चरितार्थ किया है। उन्होने बताया कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश मे रहने वाले अल्पसंख्यक, हिन्दू, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, जैन और पारसी वर्षो से इस्लामिक अत्याचार के शिकार हैं। इन देशों मे हिन्दुओ की दुर्दशा किसी से छिपी नही है। यहां बड़े पैमाने पर उनका उत्पीडऩ हो रहा है। इतना ही नहीं इन देशों मे अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों को घर से उठा कर ले जाया जाता है। यहां नाबालिग किशोरियों का दैहिक शोषण कर उन्हे जबरन निकाह के लिये मजबूर करने की घटनायें आये दिन हो रही हैं। इस तरह की प्रताडऩा से परेशान हो कर अनेक परिवारों ने भारत मे शरण ले रखी है। इस कानून मे दिसंबर 2014 तक भारत मे आये शरणार्थियों को स्थायी नागरिकता मिल जायेगी।