नागपंचमी पर आजाद टाईगर कुश्ती समिति की दंगल मे भिडे पहलवान

नागपंचमी पर आजाद टाईगर कुश्ती समिति की दंगल मे भिडे पहलवान

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया

मानपुर। नागपंचमी के अवसर पर नगर की आजाद टाइगर कुश्ती समिति द्वारा इस बार स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड मे दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती मे कई पहलवानों ने जोर आजमाईश की। इस दौरान चार अलग-अलग प्रतिद्वंदियों को पटकनी देकर जीत हासिल करने वाले पहलवान को विजेता घोषित किया गया। जिसे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल द्विवेदी पार्षद नगर परिषद मानपुर द्वारा 51 सौ रुपये एवं समिति की तरफ से 15 सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं उपविजेता पहलवान को बाबा महाकाल मिनरल्स के क्षेत्रीय मैनेजर द्वारा 25 सौ रुपये एवं समिति की तरफ से 6 सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। जबकि अन्य प्रतिभागी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किये गये। गौरतलब है कि आजाद टाइगर कुश्ती समिति बीते करीब 30 वर्षों से नागपंचमी के अवसर पर दंगल का आयोजन कराती चली आ रही है। आयोजन मे वरिष्ठ समाजसेवी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओपी द्विवेदी, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, पार्षद राहुल द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दानी चौधरी, थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश सोनी, सीएचसी मानपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ.राहुल, वीरेन्द्र प्रभाकर, नगर परिषद के उपयंत्री प्रभुनाथ पटेल, राहुल शुक्ला, बृजवासी गुप्ता, पार्षद संतलाल चौधरी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, आयोजन समिति के सदस्य पीडी प्रभाकर, कानूनी सलाहकार बीडी प्रभाकर एडवोकेट, असगर हुसैन, लाला भाई जान, रेफरी रज्जू खान, रवि नामदेव, रजनीश, अप्पू चौधरी सहित भारी संख्या मे खेलप्रेमी, नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *