धर्म के प्रति भरौला वासियों की निष्ठा अतुलनीय
गांव मे धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी पर्व, अनेक कार्यक्रमो का हुआ आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के समीपस्थ ग्राम भरौला का दशहरा इस बार भी अपनी ख्याति के अनुरूप पूरे उत्साह के सांथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक अजय सिंह तथा अन्य अतिथियों ने मातेश्वरी जगदंबा के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि गांव का दशहरा लोगों की एकता और सद्भाव का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि भरौला ग्रामवासियों की धर्म के प्रति निष्ठा अतुलनीय है। इस श्रद्धाभाव से प्रसन्न हो कर ही मातेश्वरी ने हमेशा गांव पर कृपा की है। पूर्व विधायक ने भरौला वासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए जयकारों के सांथ चल समारोह का शुभारंभ किया। इससे पहले ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच संतोष असाटी, हजारी प्रसाद गुप्ता, समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, मेवालाल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच का संचालन संतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अमृतलाल यादव तथा संतोष सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर मून सिंह, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।