दो साल से नहीं आई टिटनेस की इंजेक्शन
जिले के पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे दवाओं का आभाव, मरीज परेशान
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली।
एक और जहां सरकार की ओर से चिकित्सा सेवाओं मे लगातार विस्तार की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर व्यवस्था पर लगा ग्रहण छटने का नाम नहीं ले रहा है। हालत इतनी बदतर है कि जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे दवायें तो क्या टिटनेस का इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल मे चोट से पीडि़त मरीजों को अपने पैसे से यह इंजेक्शन लाकर कंपाउण्डर को देना पड़ता है। गौरतलब है कि टिटनेस के इंजेक्शन की कीमत महज 10 रूपये के आसपास है। अब सवाल उठता है कि करोड़ों रूपये दवाओं की खरीदी मे खर्च करने वाला विभाग एक मामूली इंजेक्शन का इंतजाम क्यों नहीं कर पा रहा है। या फिर यह सारी परचेस केवल कागजों पर ही हो रही है।
फिर काहे का टेक्स
स्वास्थ्य केन्द्र मे आये मरीजों तथा उनके परिजनो ने बताया कि यहां कई सालों से टिटनेस इंजेक्शन के अलावा कई छोटी-मोटी दवाईयों का आभाव बना हुआ है। इस संबंध मे लगातार शिकायतें करने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उनका कहना है कि सरकार यदि जनता के लिये सामान्य इलाज का इंतजाम नहीं कर सकती, तो पग-पग पर टेक्स देने का क्या फायदा।
सीएमएचओ का क्या काम
प्रशासनिक व्यवस्था और अस्पतालों मे लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी विभाग के बड़े अधिकारियों की है, परंतु लगता है कि उनका काम सिर्फ चेक पर दस्तखत और अपना हिस्सा बटोरने का रह गया है। जिले मे एक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी हैं, जिनके वेतन, बंगले और चाकरों पर सरकार हर मांह लाखों रूपये खर्च करती है। एक अस्पताल मे टिटनेस का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होना उनकी अकर्मण्यता का सबसे बड़ा प्रमाण है। बीएमओ डॉक्टर वीके जैन ने बताया कि इस संबंध मे कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा टिटनेस का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।