दो शिक्षक सस्पेण्ड, प्राचार्य को नोटिस
जिले के केल्हारी स्कूल मे गंदगी और अव्यस्था से नाराज कमिश्नर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर। संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत गत दिवस जिले की विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने नव प्रवेशित बच्चों का फूल माला पहना कर और तिलक लगाकर स्वागत किया। माध्यमिक शाला केल्हारी मे प्रवेशोत्सव के दौरान कक्षा पहली का एक भी छात्र उपस्थित नहीं रहने, स्कूल परिसर मे गंदगी तथा शाला मे अध्यनरत छात्रों का शैक्षणिक स्तर काफी कमजोर पाये जाने पर कमिश्नर ने काफी नाराजगी जताते हुए शिक्षक मुकेश पटेल एवं जवाहर सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश अपर संचालक लोक शिक्षण को दिये। सांथ ही प्राचार्य चैतन्य महाप्रभु को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक केल्हारी मे निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कक्षा चैथी, पांचवी और कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं से किताबें पढ़वाई पर वे ठीक से नहीं पढ़ पाये। उन्होने कक्षा पांचवी के छात्राओं से 78 मे 11 का भाग देने को कहा परंतु वे इसे भी हल नहीं कर सके। स्कूल परिसर मे गंदगी देख गुस्साये कमिश्नर ने टीचरों के साथ श्रमदान कर इसे अपने हाथों से साफ किया।