दो बूंद पिलाकर दूर करें महामारी का खतरा

दो बूंद पिलाकर दूर करें महामारी का खतरा

विधायक और कलेक्टर किया पल्स पोलियो अभियान का षुभारंभ

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
भारत पोलियो मुक्त है, परंतु इसके लौटने का खतरा अभी भी बना हुआ है। लिहाजा अपने बच्चो की सुरक्षा मे कोई चूक न होनें दें। पोलियो की खुराक हर बार पिलाएं। इस महामारी पर देश की जीत बनाये रखने के लिए सभी नागरिक अपना सहयोग प्रदान करें। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने रविवार को जिला चिकित्सालय उमरिया में आयोजित पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करते हुए व्यक्त  किए। कार्यक्रम के दौरान विधायक बांधवगढ एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने पूजा यादव ग्राम अंचला, मनीषा महोबिया ग्राम लालपुर, प्रीति रजक ग्राम भरौला, ज्योति विश्वकर्मा  उमरिया के नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। अपने उद्बोधन मे कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान अभियान आज 23 जून से प्रारंभ हो गया है। 24 एवं 24 जून को 0 से लेकर 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चो को घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। सभी नागरिक इस कार्य मे सहयोग प्रदान करें।

एक लाख बच्चों को पिलाये जायेंगे ड्रॉप्स
अभियान की रूप रेखा प्रस्तु्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि जिले मे कुल 793 बूथ बनाए गये हैं, जिनमे 5 वर्ष तक के लगभग एक लाख बच्चों को पल्स पोलियो के ड्रॉप्स स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पिलाये जायेंगे। जिसके लिये ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर ऋचा गुप्ता, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, हरी गुप्ता, अनिल ङ्क्षसह, रोहित सिंह बघेल, मनीष विश्वकर्मा वैक्सीन कोल्ड मैनेजर, आरकेएसके से बुद्धराम रहंगडाले सहित जिला अस्पताल के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।

नागरिकों को दिलाया संकल्प
इस मौके पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह की उपस्थिति मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उपस्थित जनों को पल्स पोलियो अभियान मे अपने ग्राम, वार्ड, परिवार के समस्त 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को निकट के बूथ पर दो बूंद पोलियो की खुराक पिलवाने तथा एक भी बच्च इससे नही छूटने का संकल्प दिलाया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *