दो दिवसीय बर्ड सर्वे का समापन, देश भर के 70 विशेषज्ञों ने लिया अभियान मे हिस्सा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन बर्ड सर्वे गत दिवस संपन्न हो गया। सर्वे मे देश के विभिन्न राज्यो से आये 70 से अधिक पक्षी विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। 24 एवं 25 मई को बांधवगढ़ के 35 स्थानों पर किया गया सर्वे डबल्यूएनएस इंदौर एवं पार्क प्रबंधन के संयुक्त संयोजन मे आयोजित किया गया था। भीषण गर्मी के बावजूद प्रतिभागी इस कार्य मे बढ़-चढ़ कर उत्साह के साथ शामिल हुए। बताया गया है कि सर्वे मे कुछ ऐसे खास पक्षी भी नजर आये जो आसानी से दिखाई नही देते। इनमे एमराल्ड डव, सिनेमन बिटर्न, ब्लैक बेलिड टर्न, बैंडेड बे कुकु, ओरिएंटल स्कॉप्स उल्लू, फोर्क-टेल्ड ड्रोंगो कुकु, ट्राई कलर्ड मुनिया आदि हैं। डबल्यूएनएस के अनुसार इस बार भी बडी संख्या मे पक्षी दर्ज हुए हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर यूके सुबुद्धि, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक विकास निधि भी उपस्थित थे। जिन्होने सभी प्रतिभागियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके कार्य की सराहना की। श्री सुबुद्धि ने इस पहल के लिये पार्क प्रबंधन की भी प्रशंसा की। बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक पीके वर्मा ने इस सर्वे को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होने कहा कि उद्यान मे पक्षियों की अच्छी संख्या यहां के स्वस्थ पर्यावरण एवं आवास को इंगित करता है। इस अवसर पर पार्क के समस्त उप वन मंडलाधिकारी, परिक्षेत्राधिकारी एवं स्टाफ मौजूद थे।