दो टुकडों मे बंट गई मालगाडी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
रेलवे द्वारा तीसरी लाईन को जोडने तथा इंटरलॉकिंग के नाम पर भले ही दर्जनो गाडियां रद्द कर दी हैं, पर मालवाहक ट्रेने बकायदा चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं अब तो लंबी-लंबी दो गुड्स ट्रेनो को जोड कर हॉलपैक का परिचालन किया जा रहा हैं, ताकि कम समय से अधिक से अधिक कोयला निकाला जा सके। इसी कडी मे रविवार को उमरिया के पास कोयला लोड मालगाडी दो टुकडों मे बंट गई। जब ड्रायवर को इसका पता चला तो मालगाडी को रोक कर पीछे लाया गया और फिर ट्रेनों को जोड़ कर आगे के लिये रवाना किया गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई दूसरी गाडी पीछे से नहीं आ गई, वरना बडा हादसा भी हो सकता था।
![](https://i0.wp.com/bandhavbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/07/add-achay-gupta.jpg?fit=666%2C855&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/bandhavbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230818-WA0000.jpg?fit=1600%2C1036&ssl=1)