दस किलो गांजे के सांथ धराये दो आरोपी
जिले की सिविल चौकी लाईन पुलिस को मिली अहम कामयाबी
बांधवभूमि, न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया। जिले की सिविल लाईन चौकी पुलिस ने शनिवार को नशे के दो कारोबारियों को 10 किलो गांजे के सांथ दबोचा है। इस संबंध मे प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश पर मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले मे विशेष अभियान चलाया गया है। इसी के तहत गत दिवस मुखबिर द्वारा दो युवकों के अपाचे मोटर साईकिल पर गांजे का परिवहन करने की सूचना मिली थी। इस जानकारी के बाद ताला रोड स्थित डेंगरहा पुल पर घेराबंदी कर आरोपियों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास करीब 10 किलो गांजा पाया गया। पकड़े गये युवकों मे सिद्धार्थ मिश्र निवासी ग्राम मझगवां थाना कोतवाली उमरिया तथा सुमित शुक्ल निवासी जयसिंहनगर जिला शहडोल शामिल हैं। चौकी प्रभारी अमरबहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी गांजे की खेप मानपुर से खेरवा खुर्द लेकर जा रहे थे। उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 4 हजार रूपये का गांजा, एक लाख रूपये की बाईक तथा 30 हजार रूपये मूल्य के मोबाईल बरामद किये हैं। इस कार्यवाही मे चौकी प्रभारी अमरबहादुर सिंह, सउनि बृजेश गर्ग, वीरेन्द्र सिंह, प्रआर राजेन्द्र चंदेल, शिशिर त्रिपाठी, अशोक, आरक्षक सैयद तथा नर्बद आदि का महत्वपूर्ण योगदान था।