दूसरे दिन भी नहीं मिला अखिलेश

दूसरे दिन भी नहीं मिला अखिलेश

सोन नदी मे समाये बालक की खोज जारी, मौके पर डंटी एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें  

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर।
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चितराव मे गत 1 अगस्त को सोन नदी मे समाये अखिलेश सेन का कल भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। शुक्रवार को सुबह जबलपुर से आये आपदा प्रबंधन दल, जिला स्तरीय टीम तथा होम गार्ड कमांडेंट के सदस्यों ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। इस मौके पर एसडीएम कमलेश नीरज सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी भी मौके पर डंटे रहे। घंटों की मेहनत के बाद भी बालक को नहीं खोजा जा सका। इस दौरान नदी के बढते जलस्तर, बारिश और खराब मौसम ने कार्य मे काफी व्यवधान उत्पन्न किया। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोकना पडा है। एसडीएम श्री नीरज ने बताया कि बच्चे के पानी मे डूबने के बाद आगे के गावों मे भी इस संबंध मे सूचना जारी कर दी गई है। उनके मुताबिक शनिवार को बालक की खोज का कार्य पुन: प्रारंभ किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को गांव के चार बालक सोन नदी मे नहाने गये थे। जिनमे से अखिलेश सेन पिता राजभान 17 निवासी चितरांव गहरे पानी मे चला गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, होमगार्ड कमांडडेंट यूएस उरवेती तथा राहुल साहू के नेतृत्व मे जिला स्तरीय एसडीआरएफ की टीम को चितरांव रवाना किया। जिसने तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंच कर तलाशी का कार्य शुरू किया। शाम तक अखिलेश का पता नहीं चलने पर कलेक्टर द्वारा जबलपुर से आपदा प्रबंधन दल के लिये शासन स्तर पर चर्चा की। जिसके बाद रात्रि मे ही टीम जबलपुर से ग्राम चितराव पहुंच गई।

बस की ठोकर से महिला की मौत

बांधवभूमि, झल्लू तिवारी

चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत गणेश मोड़ पर कल हुए सडक हादसे मे एक महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतिका का नाम उषा देवी पति रवि शंकर मौर्य 42 निवासी कोयलारी बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उषा देवी अपने पति रविशंकर के साथ कल दोपहर करीब 2 बजे अपने घर से चंदिया आ रहे थे। जैसे ही वह गणेश मोड़ चंदिया के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बस वाहन क्रमांक एमपी 21 पी 0403 के चालन ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये उसे ठोकर मार दी। इस हादसे मे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रविशंकर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर चंदिया पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर हालात का जायजा लिया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे बस जब्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *