देश भर मे फैली लोकतंत्र के प्रति आस्था की ख्याति
शत-प्रतिशत वोटिंग करने वाले मतदाताओं को धन्यवाद देने पहुंचे कलेक्टर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने गत दिवस लोकसभा निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदान करके इतिहास रचने वाले ग्राम सेमरी और पिपरी टोला पहुंच कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि जिले के मतदाताओं की लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं उनकी जागरूकता की ख्याति प्रदेश ही नही पूरे देश मे विस्तारित हुई है । यह जिला प्रशासन तथा संभ्रात मतदाताओं के लिए गौरव की बात है। यही क्रम आगे भी जारी रहे। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि सेमरी एवं पिपरीटोला के कई मतदाता रोजी रोटी के लिए बाहर थे, परंतु उन्होने जिला प्रशासन के एक आग्रह पर गांव आकर मतदान किया। हम ऐसे सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने पूरी टीम के साथ आये है। कार्यक्रम मे एसडीएम एवं एआरओ मानपुर विधानसभा क्षेत्र कमलेश नीरज, सीएमओ मानपुर भूपेन्द्र सिंह, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी आशीष श्रीवासत्व, सेक्टर अधिकारी राजनारायण सिंह, बीएलओ सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय महिला, पुरूष एवं युवा मतदाता उपस्थित थे। गांव के मतदाता राजेन्द्र पटेल ने कहा कि मतदाताओं से कलेक्टर धरणेन्द जैन द्वारा की गई अपील कारगर हुई।
सुनी ग्रामीणो की समस्या
मतदाता महोत्सव के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियो के माध्यम से उनका निराकरण कराया। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन अपने दायित्वो के प्रति सजग है। जन समस्याओं का निराकरण करना हमारी जवाबदारी है। इस अवसर पर मतदान दिवस के दूसरे दिन 20 अप्रैल को दिवंगत होने वाली महिला मतदाता श्रीमती कलावती पटेल के निधन पर मौन रखकर मृतात्मा को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर सहायक आयुक्त अखिलेश पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गौर, राजीव गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, अंबिकेश सिंह, हरनीत कौर, सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा, श्रम अधिकारी आरके गुप्ता, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ला, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, तहसीलदार, बीएमओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कुशमहाकला मे आभार महोत्सव आज
लोकसभा निर्वाचन मे ग्राम कुशमहाकला के मतदाताओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान किया गया है। जिनके सम्मान मे मतदाता आभार महोत्सव कार्यक्रम आज 24 अप्रैल को सायं 4 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम मे विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहेगे ।
स्ट्रांग रूम परिसर मे विद्युत व्यवस्था निरंतर बनाये रखें : कलेक्टर
ईवीएम-वीवीपीएटी की निगरानी हेतु पालीटेक्निक कॉलेज मे कर्मचारी तैनात
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने विद्युत विभाग को जिले के 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर विधानसभाओं के ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाए गए कैमरों के निरंतर संचालन को ध्यान मे रखते हुए शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज मे विद्युत आपूिर्त निर्बाध रखने के निर्देश दिये हैं। सांथ ही वहां रखी गई ईवीएम तथा वीवीपीएटी मशीनो की निगरानी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन ने कर्मचारियो को निर्देशित किया है कि वे नियत स्थान, समय पर उपस्थित रहकर आयोग के निर्देशानसुार कंट्रोल रूम का संचालन करना सुनिश्चित करें।