देश और मध्यप्रदेश के लिये ऐतिहासिक केन्द्रीय बजट

देश और मध्यप्रदेश के लिये ऐतिहासिक केन्द्रीय बजट

लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने दी उपलबधियों की जानकारी

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
प्रदेश सरकार के लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय मे एक प्रत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे भी मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024 मे प्रधानमंत्री द्वारा गरीब, युवा, अन्नदाता तथा मातृशक्ति  को विकसित और समृद्ध करने के लिए कई प्रावधान किये गये हैं। सांथ ही मध्यप्रदेश का विशेष ख्याल रखा गया है। राज्य मे गरीब कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और रोजगार सृजन के लिये 98 हजार करोड़ की राशि आवंटित की गई है। जिसमे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर और ग्वालियर मे पांच रिंग रोड, विकास तथा अन्य बुनियादी ढांचों के निर्माण हेतु 29,710 करोड रुपए दिये गये हैं। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग के 29 प्रोजेक्ट,धार के पीथमपुर मे मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 1,762 किलोमीटर रोपवे सहित करोड़ों रूपये के कई निर्माण और विकास कार्य बजट मे शामिल किये गये हैं। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश मे 3 करोड नए घर बनेंगे।  प्रदेश के 5 करोड लोगों को अन्न योजना का लाभ मिलेगा, पीएम सुनिधि योजना से 5 साल मे 100 शहरों मे भारतीय स्ट्रीट मार्केट खोले जाने की घोषणा की गई है। जिससे राज्य के 40 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जबकि सीखो कमाओ योजना से 9 लाख युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर केन्द्रीय बजट की विस्तार से जानकारी देते हुए इसे देश और मध्यप्रदेश के लिये ऐतिहासिक बताया। अंत मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने उपस्थित जनो के प्रति आभार ज्ञापित किया। पत्रकार वार्ता के उपरांत मातृशक्ति और लाडली बहनों ने मंत्री दिलीप जायसवाल एवं जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *