देश और जनता के लिये एकजुट हों कार्यकर्ता
सडक़ मार्ग से निकले प्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी का जिले भर मे हुआ स्वागत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि देश और जनहित के लिये आपसी मतभेद भूल कर एकजुट हों। श्री पटवारी गुरूवार को सडक़ मार्ग द्वारा शहडोल से दमोह के लिये निकले थे। इस दौरान उमरिया जिले मे जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। कई स्थानो पर प्रदेश अध्यक्ष ने सडक़ के किनारे कार के फुटरेस्ट पर खड़े हो कर पार्टीजनो को संबोधित किया, सांथ ही अपनी व्यस्तता भी बताई और जल्द ही उमरिया आकर मुलाकात का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि बीते दो दिनो से पीसीसी चीफ पटवारी मंडला और शहडोल संभाग के दौरे पर थे। वे भोपाल से 11 फरवरी को मंडला पहुंचे। जहां से शहपुरा, डिड़ौरी होते हुए अमरकंण्टक आये। रात्रि विश्राम के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा और शहडोल मे आयोजित कार्यक्रमों मे हिस्सा लेने के बाद दमोह के लिये रवाना हुए थे। उमरिया जिले की सीमा पर ग्राम घुनघुटी मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाली के अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय एवं उनकी टीम ने उनका स्वागत किया। जबकि जिला मुख्यालय के खलेसर नाका पर त्रिभुवन प्रताप सिंह के नेतृत्व मे तथा ग्राम भरौला मे ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, सेवादल के कार्यकर्ताओं ने श्री पटवारी का आत्मीय अभिनंदन किया। इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सांथ पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह समेत संभाग के कई वरिष्ठ नेता लगातार उपस्थित थे।

