दावानल ने मचाई टिकुरी मे तबाही
बांधवभूमि, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी मे मंगलवार को आग ने भारी तबाही मचाई है। जानकारी के अनुसार ग्राम खेरवा से सटे टिकुरी के मोहल्ले मे दोपहर करीब साढे 12 बजे अचानक आग भडक उठी। देखते ही देखते यह दावानल मे परिवर्तित हो गई और आसपास के हरे-भरे पेडों के सांथ कई मकानो को भी अपनी चपेट मे ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणो के सांथ मिल कर राहत व बचाव के कार्य मे जुट गया। इसी बीच कटनी जिले के बरही से फायर ब्रिगेड आ गई, परंतु कुछ ही देर मे उसका डीजल खत्म हो गया। काफी देर बाद मानपुर से चल कर आई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे मे कई मकानो के हिस्सों तथा वहां रखा अनाज, कपडे आदि को क्षति पहुंची है।