दुर्घटनाओं को रोकने प्रभावी पहल करे प्रशासन

दुर्घटनाओं को रोकने प्रभावी पहल करे प्रशासन

पत्रकार दीपू त्रिपाठी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया  
जिले के धार्मिक व दर्शनीय स्थल और औद्योगिक केंद्र के कारण देश भर मे विख्यात पाली नगर मे आये दिन हो रही सडक़ दुर्घटनाओं ने इलाके को खौफजदा कर दिया है। इसका मुख्य कारण नशा और नाबालिगों द्वारा अनियंत्रित वाहन चालन है। इन हादसों को रोकने के लिए जिले के सजग पत्रकार प्रदीप त्रिपाठी (दीपू ) ने गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी पाली टीआर नाग को एक ज्ञापन सौंप कर नगर के व्यस्ततम स्थलों तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों मे अतिशीघ्र गति अवरोधक बनाये जाने की मांग की है। पत्रकार श्री त्रिपाठी ने बताया कि पाली से एमपीईबी रोड के बीच स्थित गजरा नाला के समीप दोनो तरफ  अंधा मोड़ और ढलान है, जहां अक्सर अनियंत्रित वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैंं। इसी तरह स्थानीय विश्राम गृह के समीप (दरगाह शरीफ  के सामने)भी अंधा मोड़ है। इस स्थान पर भी प्रतिदिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। उन्होने कहा कि इन स्थानो पर गति अवरोधक बनने से वाहनो की गति घटेगी, जिससे हादसों पर नियंत्रण होगा और दुर्घटनाओं मे होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा। पत्रकार दीपू त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र मे सर्वाधिक सडक़ दुर्घटनायें नशे की वजह से होती हैं, अत: पुलिस प्रशासन इसे रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करे। श्री त्रिपाठी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के अलावा जिले के संवेदनशील कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से भी इस मुद्दे पर आवश्यक पहल की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *