तीसरे दिन भी नहीं मिला राहुल का सुराग
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों मे गायब हुए युवक का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। बताया जाता है कि राहुल कुमार पिता बंसीलाल रजक 23 निवासी ग्राम कछरवार गत 21 जुलाई को रात करीब साढे 7 बजे अपनी बाईक एमपी 21 एमपी 8875 लेकर कुछ सामान लेने निकला था, परंतु वापस घर नहीं लौटा। परेशान परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी जब युवक का कहीं पता नहीं चला तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक राहुल रजक जिला पंचायत के सामने स्टील एवं फर्नीचर की दुकान चलाता है। उसकी मानसिक स्थिति बेहतर नहीं है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवक के बरही की ओर जाने की खबर है। उसका मोबाईल स्वीच ऑफ आ रहा है। जिसकी अंतिम लोकेशन निकाली जा रही है जिससे उसका पता चल सके।