तालाब मे मिली युवक की लाश
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौसेमर निवासी मोहेलाल पिता दादूराम बैगा 23 का शव घुलघुली के तालाब मे पाया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक गत 7 तारीख की शाम अपने साथियों के साथ घुलघुली मे नाच का कार्यक्रम देखने गया था। कार्यक्रम मे मोहेलाल और उसके साथियों का घुलघुली के कुछ युवकों के सांथ विवाद हो गया। इसी दौरान साथी उसे छोड़ कर भाग गये। जिसके बाद से मोहेलाल बैगा नदारत था। परेशान परिजन उसे लगातार तलाश रहे थे। जब उसका कहीं सुराग नहीं मिला तो दूसरे दिन नौरोजाबाद थाने मे रिपोर्ट मे दर्ज कराई गईं। पुलिस ने पोस्टमार्टम तथा अन्य कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। पीडित परिवार ने मृतक की हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस घटना की विवेचना मे जुटी हुई है।