तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने दी योजनाओं की जानकारी

तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने दी योजनाओं की जानकारी

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी 

मध्यप्रदेश

उमरिया

मानपुर। प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू ने गत दिवस जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे नागरिकों से मुलाकात कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अपने उद्बोधन मे श्री साहू ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनता के जीवन मे महत्वपूर्ण बदलाव आये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा ग्रामीणों को पक्की छत मिली है। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानो को लाभ मिल रहा है। इसी तरह मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों मे प्रति मांह 1250 रूपये अंतरित किये जा रहे है, जिसका उपयोग वे अपने रोजमर्रा के कार्यो मे कर रही हैं। इस अवसर पर कान्हा चतुर्वेदी, मौजीलील चौधरी, विकास श्रीवास्तव, दिनेश कोल, भागवत द्विवेदी, शुभम त्रिपाठी, अंकित पयासी, रामप्रसाद साहू, रामदीन साहू, अन्नपूर्णा सोनी, नत्थूू काछी, मुन्ना चौधरी, रंजन चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी, चंद्रिका पटेल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजर्षि मिश्रा ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *