तीन दिन मे तीसरे कत्ल से मचा हड़कंप
शहडोल जिले में हुई वारदात, धारदार हथियार से युवक की हत्या
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल
जिले बढ़ रहे अपराधों ने पुलिस और अमन पसंद शहरियों की चिंताएं बढ़ा दी है। हालत यह हो गई है कि दिन की शुरुआत जैसे भी हो, पर खात्मा किसी गंभीर वारदात के साथ ही हो रहा है। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक की नृशंस हत्या की खबर है। मृतक की शिनाख्त रामपाल सिंह 24 निवासी डोंगरी टोला के रूप में हुई है। बताया गया है कि युवक खेत जाने के लिए घर से निकला था। जिसका लहूलुहान शव रास्ते मे पाया गया। जिसके गले को धारदार हथियार से रेतने तथा शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले है। युवक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है।
ये हुई वारदातें
गौरतलब है कि जिले मे बीते 3 दिनों के दौरान हत्या की यह तीसरी घटना सामने आई है। इससे पहले मंगलवार को जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल गेम खेलने को लेकर विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। दूसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र मे बुधवार को हुई, जिसमें तीन दिनों से लापता युवक की लाश कुएं में उतारते हुए मिली। जिसे परिजन हत्या बता रहे हैं।
सवालों के घेरे में व्यवस्था
अलग-अलग थाना क्षेत्रों लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सूत्रों का दावा है कि जिले मे आचार संहिता लगने के बावजूद असामाजिक तत्व हथियार लेकर नसिर्फ घूम रहे है बल्कि गंभीर घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। वही चारों तरफ नाकाबंदी कर वाहनों की जांच भी की जा रही है, इसके बाद भी बदमाशों का निरंकुश होकर घूमना कहीं न कहीं व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।