तीन जिलों की पुलिस को थी शुभम की तलाश

तीन जिलों की पुलिस को थी शुभम की तलाश

लोढा मे तहसीलदार के चालक और दुकानदार को पीटने का एक आरोपी धराया, तीन अभी भी फरार

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को कटनी मार्ग पर स्थित ग्राम लोढा मे तहसीलदार चंदिया के चालक और दुकानदार की बेरहम से पिटाई गैंग के एक आरोपी शुभम लोनी की उमरिया के अलावा तीन जिलों की पुलिस को तलाश थी। जहां उसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध हैं। जानकारी के मुताबिक यह बदमाश दमोह और मैहर मे वाण्डेड था, जबकि पन्ना मे इस पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित है। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। लोढा मे वारदात कारित करने के आरोपियों मे शुभम लोनी, लवली लोनी, करिया लोनी सहित चार लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि इन लोगों ने गांव के पास हाईवे पर उच्च अधिकारियों का इंतजार कर रहे तहसीलदार चंदिया कौशल सिंह के सांथ बदतमीजी की फिर उनके चालक उमेश राय पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने गांव के एक दुकानदार की बेहद निर्ममतापूर्वक पिटाई भी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

हांथ आते-आते रह गये बदमाश
घटना के तत्काल बाद सरेआम गुंडागर्दी करने वाले चारों युवकों के खिलाफ  सिविल लाईन चौकी मे दो अलग-अलग अपराध दर्ज किये गये। सांथ ही उनकी सघन तलाश शुरू की गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम गुरूवार को लगातार लोढा से सटे जंगलों की खाक छानती रही। इसी दौरान उन्हे दूर से बदमाशों की सुगबुगाहट दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस के जवानो ने दौड कर शुभम लोनी को तो धर-दबोचा, परंतु फांसला अधिक होने के कारण तीन आरोपी भागने मे कामयाब हो गये।

अपराधियों का केन्द्र बना लोढा
जानकारी के अनुसार कुछ वर्षो से ग्राम लोढा अपराधियों का केन्द्र बनता जा रहा है। विगत दिवस तहसीलदार के चालक व दुकानदार के सांथ हुई मारपीट मामले मे संलिप्त चार आरोपियों के अलावा गांव के कुछ और बदमाशों का चाल-चलन संदिग्ध पाया गया है। पुलिस ने तहसीलदार के चालक व दुकानदार के सांथ मारपीट करने वाले चार बदमाशों के अलावा लोढा के अन्य असमाजिक तत्वों का बैकग्राउण्ड खंगालना शुरू किया है, जिसमे कई नई जानकारियां निकल कर सामने आ रही हैं। बताया गया है कि गांव के कई युवा आदतन अपराधी बन चुके हैं, जो आये दिन डीजल तथा अन्य सामानो की चोरी, शराब पीकर लोगों से मारपीट और विवाद करते रहते हैं। इनमे से करिया लोनी को जिलाबदर करने का प्रकरण पूर्व से ही पेश है। वहीं लवली और मुकेश तडीपार किये जा चुके हैं।

तीन बदमाशों के घर जमीदोंज
हाईवे पर तहसीलदार कौशल सिंह के सांथ बदसलूकी तथा उनके चालक और लोढा के दुकानदार के सांथ की गई मारपीट के आरोपियों को दबोचने के सांथ ही बदमाशों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई झोपडियों को भी हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे शुक्रवार को प्रशासन द्वारा लोढा के पास बने तीन कच्चे मकानो को जमीदोंज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह अतिक्रमण लवली, मुकेश और ओम नामक व्यक्तियों द्वारा किया गया था।

एडीजीपी ने घोषित किया 30 हजार का इनाम


जिले मे नायब तहसीलदार के ड्रायवर के साथ हुई मारपीट की घटना की आयुक्त शहडोल संभाग बीएस जामोद एवं एडीजीपी डीसी सागर ने उमरिया पहुंचकर समीक्षा की। संभागीय अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया और घायल डाइवर का हाल-चाल जाना। इस मौके पर कमिश्नर एवं एडीजीपी ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया। एडीजीपी शहडोल जोन ने आरोपियो का सुराग देने तथा उन्हे गिरफ्तार कराने पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन बताया कि मारपीट करने वाले लोगों की घेराबंदी की गयी है। इनमे से एक को पकड लिया गया है, शेष आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे। कलेक्टर ने भी जिला अस्पताल मे भर्ती डाइवर तथा उनके परिजनों से मुलाकात की व चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

तीन बदमाशों के घर जमीदोंज
हाईवे पर तहसीलदार कौशल सिंह के सांथ बदसलूकी तथा उनके चालक और लोढा के दुकानदार के सांथ की गई मारपीट के आरोपियों को दबोचने के सांथ ही बदमाशों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई झोपडियों को भी हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे शुक्रवार को प्रशासन द्वारा लोढा के पास बने तीन कच्चे मकानो को जमीदोंज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह अतिक्रमण लवली, मुकेश और ओम नामक व्यक्तियों द्वारा किया गया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *