डीआईजी शहडोल ने स्कूली बच्चों से किया संवाद
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे गत 25 नवंबर से जारी हम होंगे कामयाब पखवाडा के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। आगामी 10 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा एवं लैंगिक समानता को बढावा देना है। शुक्रवार को डीआईजी शहडोल सुश्री सविता सोहाने द्वारा शासकीय स्कूल भरौला मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों के सांथ संवाद किया गया। इस मौके पर उन्होने स्कूली छात्र-छात्राओं को पेन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी कड़ी मे महिला थाना प्रभारी श्रीमती अरूणा द्विवेदी द्वारा भी लगातार जिले के विभिन्न स्कूलो मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान बच्चों के सांथ चर्चा कर उन्हे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर तथा अन्य सतर्कता व सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया जा रहा है।