ठूंस-ठूंस कर भरे गये थे मवेशी

ठूंस-ठूंस कर भरे गये थे मवेशी

पुलिस ने पकडे कटनी जा रहे दो पिकप, मुक्त करा कर नंद गौशाला मे रखे गये पशु

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता

मध्यप्रदेश

उमरिया

बिरसिंहपुर पाली

स्थानीय पुलिस ने गत दिवस कटनी ले जाये जा रहे पशुओं से भरे दो पिकप जब्त किये हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर घेराबंदी कर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने रामपुर पाली मे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जेडबी 8520 तथा एमपी 19 जेडए 5973 को रोका गया। जांच के दौरान दोनो वाहनो मे कुल 11 मवेशी भैंस व पड़ा ठूंसे हुए मिले। पूंछताछ मे चालकों ने बताया कि वे पशुओं को अनूपपुर से कटनी लेकर जा रहे थे। इस कार्यवाही मे 12 लाख 20 हजार रुपए मूल्य के पशुओं को मुक्त करा कर नंद गौशाला ग्राम कुमुर्दु भेजा गया है। सांथ ही आरोपियों के विरूद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 तथा एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। प्रकरण की विवेचना तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं एसडीओपी के निर्देशानुसार मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाली रामस्वरूप संत, प्रधान आरक्षक महेश मिश्रा, आरक्षक मो.सहाबुल, प्रमोद जाटव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *