पुलिस की तत्परता से पर्यटक को मिली राहत
ठगों ने कैब बुक कराने के बहाने खाते से निकाल लिये 4.67 लाख रूपये
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले की सायबर पुलिस ने ठगी के एक मामले मे तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान भ्रमण पर आई महिला पर्यटक को बडी राहत दिलाई है। बताया गया है कि सोनाली घोष अपने परिजनो के सांथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी से आई थी। गत दिवस महिला ने ऑनलाइन कैब बुक करने के लिये गूगल के जरिये एक नंबर हांसिल किया और उस पर वाहन उपलब्ध कराने को कहा। थोडी ही देर मे नये नंबर पर कॉल आया, जिसमे बात करने वाले व्यक्ति ने उससे कैब का भुगतान करने को कहा। सांथ ही उसने बताया कि भुगतान का ऑप्शन चुनने परएक ओटीपी आयेगा, जिसको शेयर करते ही कैब बुक हो जायेगा। इतना ही नहीं बदमाश ने झांसा देकर नसिर्फ महिला से क्रेडिट कार्ड का विवरण प्राप्त कर लिया बल्कि मोबाईल पर तीन-चार बार आये ओटीपी नंबर भी ले लिये। संदेह होने पर जब फरियादी ने मैसेज चेक किया तो पता चला कि ठग ने ओटीपी नंबरों की मदद से उसके खाते से 4 लाख 67 हजार 657 रूपये उडा लिये हैं। घटना की सूचना पर सायबर सेल उमरिया ने त्व्रित जांच व कार्यवाही करते हुए बदमाशों द्वारा ठगी के लिये जिस प्लेटफार्म का उपयोग किया गया था, उनसे संपर्क कर लेनदेन को निरस्त कराया गया। संबंधित प्लेटफार्म के नोडल अधिकारी ने 06-07 दिनो मे निकाली गई संपूर्ण राशि आवेदिका के खाते मे वापस आने की बात कही है।
बैंकिंग जानकारी शेयर न करें
पुलिस ने एक बार पुनः नागरिकों से अपील की है कि वे अपने डेबिड, क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी, यूपीआई पिन, ऑनलाइन बैकिंग आईडी, पासवर्ड सहित कोई भी बैकिंग जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। साथ ही मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी को सांझा करने से पूर्व पूरे मैसेज से को ध्यानपूर्वक पढ़ें कि वह किस प्रयोजन के लिये प्राप्त की गई है। गूगल के माध्यम से प्राप्त नंबरो पर पूर्णतः भरोसा न करें, यह नंबर सायबर अपराधियों, जालसाजो द्वारा प्लांट किये गये हो सकते हैं। बुकिंग, आर्डर इत्यादि के लिये भरोसेमंद एप, साईट्स अथवा ऑफलाइन मोड का सहारा लें।