ठग ने अपने खाते मे डलवा ली गाड़ी की किस्त
सायबर हेल्प लाइन मे शिकायत करते ही वापस आये पैसे
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस के सायबर सेल ने ठगी के शिकार एक और व्यक्ति को बड़ी राहत दिलाई है। बताया गया है कि विषम साहू पिता रामप्रसाद साहू निवासी पिनौरा थाना नौरोजाबाद के पास बुधवार को किसी अंजान नंबर से गाड़ी की किस्त बाकी होने तथा तत्काल जमा करने की बात कही गई। जिस पर विषम साहू ने आवेदक द्वारा कॉलर के बताये अनुसार 10 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद उसे लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। जिसके बाद पीडि़त द्वारा तुरंत थाना नौरोजाबाद की मदद लेते हुये नेशनल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट दर्ज कराई। सायबर सेल की त्वरित कार्यवाही के बाद ठगी गई राशि विषम के खाते मे वापिस आ गई। इस कार्यवाही मे नोरोजाबाद पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

