ट्रक की टक्कर से पिकप चालक की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर महानदी बैरियर के पास बीती रात दो वाहनो के बीच हुई भिडंत मे एक चालक की मौत हो गई। बताया गया है कि कटनी की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5759 के चालक ने लापरवाही पूर्वक पिकप क्रमांक एमपी 20 एलबी 3882 को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना मे पिकप का ड्राईवर राहुल जगोलिया पिता रामबिहारी 24 निवासी जिला सागर की मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर फरार आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की है।