ट्रक की टक्कर से एक की मौत, दो गंभीर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी हादसों का सिलसिला, रफ्तार ने फिर लीली जिंदगी
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात हुए भयंकर सडक़ हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक का नाम अश्विनी सिंह 42 निवासी ग्राम दैगवां बताया गया है। जो कि अपनी बिटिया स्वाति सिंह 17 एवं उसकी सहेली नेहा के सांथ बाईक पर सस्तरा से लौट रहे थे, तभी नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन से पहले सिंह ढाबा के पास ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 2274 ने उन्हे ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी के तीनो बाईक सवार उछल कर कई मीटर दूर जा गिरे। इस दर्दनाक घटना मे अश्विनी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दुर्घटना ओवरटेक करने के कारण घटित हुई। हादसे के बाद घायल बच्चियां काफी देर तक सडक़ पर तड़पती रहीं। मामले की सूचना पर आई पुलिस ने उन्हे जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। जहां से दोनो को जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। पीएम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।