ट्रेक्टर की चपेट मे आकर युवक की मौत
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के इंदवार थानांतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र मे ट्रेक्टर की चपेट मे आये एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के गुडडू पटेल निवासी ग्राम चिल्हारी का ट्रेक्टर गांव मे डामर प्लाट चढ़ाई के पास मकरंद बर्मन पिता जलीम बर्मन 40 वर्ष को रौंदता हुआ चला गया। इस घटना मे मकरंद बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा कार्यवाही शुरू की। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। टै्रक्टर को जब्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। अमरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।