टकटई मे मिले जीवाश्म के जैसे पत्थर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के करकेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत टकटई ग्राम मे सैकडों वर्ष पुराने जीवाश्म से मिलते जुलते पत्थर पाये गये हैं। दरअसल गत दिवस जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक दिनेश मर्सकोले तथा प्रबंधक दीपक गुप्ता विभागीय दौरे पर थे, इसी दौरान उन्हे टकटई ग्राम मे विष्णु मंदिर के पास जीवाश्म की तरह दिखने वाले पत्थर मिले। ये पत्थर किसी लकड़ी से परिवर्तित हुए प्रतीत होते हैं। जीएम डीआईसी श्री मर्सकोले ने बताया कि मंदिर से कुछ दूरी पर एक कुआं है उसके आसपास करीब 50 मीटर क्षेत्र मे इस तरह के बहुत सारे पत्थर फैले हुए हैं। जिला प्रशासन ने तय किया है कि पत्थरों की पहचान और पुष्टि के बाद उन्हे डिंडौरी जिले के प्रसिद्ध घुघुवा फॉसिल नेशनल पार्क भेजा जायेगा। अधिकारियों द्वारा लाये गये दोनो पत्थरों को जिला कार्यालय मे सुरक्षित करवाया गया है।