जोहिला नदी मे गिरा हाईवा, चालक की मौत
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत मानपुर-बिजौरी शहडोल सडक़ मार्ग पर हुए हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे रेत लोड हाईवा क्रमांक एमपी 17 एचएच 4869 मानपुर से शहडोल की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि ग्राम बिजौरी के समीप स्थित जोहिला पुल के पास मोड़ पर अचानक हाईवा अनियंत्रित होकर नदी मे जा गिरा। इस घटना मे चालक काशी पिता फुल्ला चैधरी 20 डोंगरिया जिला कटनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन का क्लीनर अमृतलाल पाल पिता कालू पाल 20 निवासी ग्राम बडछड गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस द्वारा पहले मानपुर तथा वहां से कटनी रेफर किया गया। पीएम के बाद मृतक चालक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।