जवारा जुलूस मे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जवारा जुलूस मे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

कलेक्टर-एसपी ने की मां बिरासिनी की पूजा-अर्चना, दिखा विश्वास और तपस्या का समागम

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव एवं चैत्र नवरात्र बुधवार को जिले भर मे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह पूजा-अर्चना, हवन-भण्डारे और जवारों का विसर्जन हुआ। जबकि घरों मे देवी स्वरूप कन्याओं को भोजन कराया गया। इसके सांथ ही शक्ति की भक्ति का प्रतीक पावन चैत्र नवरात्र संपन्न हो गया। इस दौरान नौ दिनो तक लोगों ने बड़ी ही श्रद्धा के सांथ व्रत रह कर माता महाकाली की आराधना की।

ख्याति के अनुरूप रहा पाली का जवारा
जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित मां बिरासिनी मंदिर का चल जवारा जुलूस इस बार भी अपने ख्याति के अनुरूप विशाल और ऐतिहासिक रहा। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, उनकी धर्मपत्नी व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा मंदिर प्रांगण मे मां काली की विधि विधान से पूजा-अर्चना के उपरांत सायं चार बजे जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर के उत्तरी द्वार से निकल कर प्रकाश चौराहा, सांई मंदिर होते हुए विसर्जन स्थल सगरा तालाब पहुंचा। जहां जवारों का विसर्जन किया गया। हजारों जवारा कलशों का जुलूस जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो वहां विहंगम दृश्य उत्पन्न हो गया। ऐसा लग रहा था मानो किसी ने मीलों लंबी हरे चारे की चादर बिछा दी हो। जुलूस मे भक्तों की तपस्या और विश्वास का समागम दिखा। आयोजन मे पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, पूर्व नपाध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, दिलीप पाण्डेय, सरजू अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशासन द्वारा जुलूस तथा विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे।

कालिका नृत्य और भक्तों का भावावेश
आगे-आगे नृत्य करती हुई कालिका और हांथ मे गर्म-गर्म खप्पर लिये पण्डा तो उनके पीछे कील की खडाऊ पहनकर भावावेश मे नाचते भक्त, मां के प्रति प्रेम और आस्था का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे थे। माना जाता है कि मां के भक्ति प्रताप से न तो पंडे को खप्पर की तपन का अहसास होता है और न ही बाना छिदवाने वाले भक्तों को चुभन और पीड़ा का। अपने भक्तों पर ममता और कृपा बरसाने के कारण ही मां बिरासिनी का यह मंदिर देश भर मे प्रसिद्घ है। तभी तो लोग सैकड़ों मील दूर से मनौतियां लेकर मां के श्रीचरणों मे आते है। नवरात्र के दौरान अपना विशेष योगदान देने वाली संस्था मां बिरासनी सेवा समिति की झाकियां भी जुलूस मे शामिल हुई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *