जीवन का अभिन्न अंग हैं खेल:दिलीप पांडेय
अमरपुर ने जीता क्रिकेट का फायनल, भाजपा अध्यक्ष ने बांटे पुरूस्कार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के चिल्हारी स्थित ग्राम चंदवार मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच रविवार को अमरपुर एवं चंदवार के बीच खेला गया। जिसमे अमरपुर की टीम ने चंदवार को शिकस्त देकर ट्राफी अपने नाम कर ली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने विजेता अमरपुर की टीम को ट्रॉफी और 13000 रुपये का पुरूस्कार जबकि उपविजेता चंदवार को 7000 रूपये की राशि प्रदान की। अपने उद्बोधन मे श्री पांडे ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण है। केन्द्र और राज्य सरकारों ने खेलों को बढ़ावा देने कई योजनायें संचालित की है। जिसका लाभ ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को भी मिल रहा है। इस अवसर पर बृजेश उपाध्याय, सुरेंद्र गौतम, विमल शर्मा, सुशांत द्विवेदी, राजेश्वर प्रसाद पयासी, नारेन्द द्विवेदी, रामसुवन तिवारी, अजय दिवेदी, अनिल द्विवेदी, रमाकांत तिवारी, सुशील मिश्रा, रविकांत गौतम, कृष्णा चतुर्वेदी, विकास श्रीवास्तव, राजर्षि मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थेे।
पूर्व सरंपच तथा व्यापारियों ने ली भाजपा की सदस्यता
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने अपने चिल्हारी प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनके सांथ संगठनात्मक चर्चा की। इस मौके पर गांव के प्रतिष्ठित व्यापारी राजेन्द्र गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता तथा पूर्व सरपंच दिनेश कोल ने जिलाध्यक्ष श्री पांडे के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।