जिले मे बने 28 नये मतदान केन्द्र
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का हुआ प्रकाशन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों मानपुर एवं बांधवगढ़ मे 28 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसके बाद इनकी संख्या बढ़ कर 613 हो गई है। गत सोमवार को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का प्रकाशन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा, उनकी संख्या तथा गांव से बूथ की दूरी आदि स्थितियों का आंकलन करने के उपरांत राजनैतिक दलों की सहमति से नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव तैयार किया गया। इसके पूर्व मानपुर विधानसभा सभा क्षेत्र मे 314 तथा बांधवगढ़ मे 271 बूथ थे। दोनो ही क्षेत्रों मे 14-14 नये बूथ बढऩे के बाद अब मानपुर मे 328 तथा बांधवगढ़ मे 285 बूथ हो गये हैं।
कौन से हैं नये बूथ
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खैरभार मे हरदुआ, झाला से अतरिया, सलैया से सलैया-7, खाले कठई से टिकुरा कठई, धतूरा से रोझिन, अमदरा से कोटल्दे, झांपी से उमरपानी, धनवाही से डबरौंहा, महरोई से उजनियां, बोदली से टिकरिया, गोपालपुर से कटंगी, भुण्डी से कोलान टोला, मझगवां से सहिजना तथा इशनपुरा से टकटई पृथक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसी तरह मानपुर विधानसभा क्षेत्र के भोलगढ़ से पुराना भोलगढ़, डोंगरीटोला से झाल, अमरपुर से गड़रियाटोला, बड़छड़ से बंजरिया, बरतराई से कछियाटोला, रोहनियां से खुसरवाह, रथेली, भरहुत से घुंसू, सकरिया से कुम्हर्रा, ममान से नेउसा, गोयरा से परसौरा, बुढना से चंदनिया, कुरावर से उचेहरा, खोलखम्हरा से चाका अलग मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसके अलावा कुछ मतदान नये भवनो मे शिफ्ट किये गये हैं।
जुड़े 4000 नये मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नई सूची मे लगभग 4000 नये मतदाता जोड़े गये हैं। जिले मे सीनियर सिटीजन की संख्या 2569 है। जबकि कुल मतदाता 4 लाख 81 हजार 195 है। इससे पूर्व यह संख्या 4 लाख 77 हजार 808 थी। इनमे 2 लाख 46 हजार 355 पुरूष एवं 2 लाख 34 हजार 838 महिला मतदाता हैं। 89-बांधवगढ मे 1 लाख 17 हजार 267 पुरूष और 1 लाख 12 हजार 674 महिलायें जबकि 90 मानपुर मे 1 लाख 29 हजार 088 पुरूष और 1 लाख 22 हजार 164 पुरूष महिला वोटर हैं। अन्य मतदताओ की संख्या 2 है, जो बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के हैं। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र मे जेंडर रेशियों 960 प्रति हजार है। वहीं मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे रेशियो 946 प्रति हजार है। जिले का कुल जेंडर रेशियों 953 प्रति हजार है। इसी तरह जिले का इपिक रेशियो 59 है। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र का इपिक रेशियो 57 तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र का इपिक रेशियो 60 बताया गया है। जिले में सर्विस वोटरों की संख्यां 214 है। जिसमे बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र मे पुरूष सर्विस वोटर 128, महिला 3 कुल 131 तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे पुरूष सर्विस वोटर 86, महिला 1 कुल 87 है।
स्टेण्डिग कमेटी की बैठक
इससे पूर्व भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का अंतिम प्रकाशन के संबंध मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य मे गत दिवस सभागार मे स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, एसडीएम पाली टीआर नाग तथा अन्य अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।