जिले मे बढी गुंडों की हिमाकत

जिले मे बढी गुंडों की हिमाकत

तहसीलदार से बदसलूकी, चालक की पिटाई, दुकानदार से भी की लाइव मारपीट

बांधवभूमि

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले मे गुडों के हौंसले एक बार फिर बढते नजर आ रहे हैं। हालत यह है कि वे प्रशासनिक अमले से भी उलझने मे गुरेज नहीं कर रहे। गुरूवार को कुछ बदमाशों ने नकेवल नायब तहसीलदार चंदिया के सांथ बदसलूकी की बल्कि उनके चालक पर जानलेवा हमला भी कर दिया। इतना ही नहीं इन्ही असमाजिक तत्वों द्वारा एक दुकानदार के सांथ लाइव मारपीट की गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात उस समय हुई जब तहसीलदार कौशल सिंह अपने चालक उमेश पिता तुलसी राय के सांथ ग्राम लोढा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन का इंतजार कर रहे थे। तभी गांव के चार बदमाश आकर तहसीलदार से उटपटांग बात करने लगे। जब उन्हे समझाने की कोशिश की गई तो वे भडक गये और चालक उमेश राय को पीटना शुरू कर दिया। उनके हमले मे चालक राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद असमाजिक तत्वों ने लोढा गांव मे ही एक दुकानदार को अश्लील गालियां देते हुए बडी ही बेरहमी से पिटाई की। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से जिले भर मे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

तलाशी मे जुटी पुलिस की टीम
लोढा मे एक ही दिन मे घटित दो वारदातों को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया है। बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग मामलों मे धारा 327, 294 तथा 520 एवं 294, 323 व 506 के अपराध दर्ज किये गये हैं। सांथ ही पुलिस की टीम गुडों की धरपकड के लिये लगातार छापामारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारी आरोपियों की हिस्ट्री खंगाल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस यह भी पता लगाने मे जुटी हुई है कि कहीं ये बदमाश अन्य अपराधों मे लिप्त तो नहीं हैं। उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

तालाब मे डूब कर किशोर की मौत

बांधवभूमि

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेहरा मे गत दिवस तालाब मे डूब कर एक किशोर की मौत हो गई। मृतक का नाम मुकेश प्रजापति 13 बताया गया है। जानकारी के अनुसार मुकेश गत दिवस अपने कुछ साथियों के सांथ गांव के तालाब मे नहाने गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी मे समा गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो साथियों ने घटना की जानकारी परजिनो को दी। खोजबीन के बाद ग्रामवासियों की मदद से मुकेश को मृत अवस्था मे पानी से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *