जिले मे जलप्रलय से हालात
एक दिन मे 104 एमएम बारिश, नदी-नाले उफनाये, गांवों मे भरा पानी, कई ट्रेने प्रभावित
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश से जिले मे कई स्थानो पर जल प्रलय जैसे हालात बन गये हैं। अधिकांश नदी-नालों मे उफान आ गया है। कई गावों ने तो पूरी तरह तालाब की शक्ल ले ली। पानी की आवक बढने से मंगठार बांध के 4 गेट कल भी खुले रहेजबकि भू-स्खलन के चलते उमरिया-शहडोल रेल मार्ग पर ट्रेनो का संचालन प्रभावित हुआ है। बीती रात अचानक बारिश का दौर षुरू हो गया। सुबह होते-होते कई स्थानो पर जल प्लावन की स्थिति निर्मित होने लगी। बारिश के कारण करकेली जनपद के घोरमरा, भुण्डी, नदी टोला करकेली सहित कई गावों पानी भर गया। वहीं सहिजना मे बांध टूटने से आवागमन बाधित हो गया। महुरी मे नहर बह जाने से पानी खाद्यान्न के गोदाम मे भर गया। यही हाल ग्राम सहिजना मे देखा गया। इसी तरह पाली जनपद के ग्राम गोईरा मे आधी रात के समय मकानो मे पानी भर गया, जिसके बाद ग्रामीणो ने घर छोड कर गांव मे ऊंचाई पर बने एक घर मे शरण ली। संतोश की बात यह है कि शनिवार को बारिश मे कमी आई, जिससे हालात तेजी से सुधरने लगे हैं।
नौरोजाबाद मे सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार जिले मे विगत 24 घंटों मे 104.9 एमएम औसत वर्षा हुई है। सबसे ज्यादा 162 एमएम बारिश नौरोजाबाद तहसील मे दर्ज की गई है। वहीं चंदिया में 142.4, पाली मे 132.4, करकेली मे 110.2, बिलासपुर मे 74.4 मिमी, बांधवगढ में 70.4 मिमी, मानपुर मे 42.5 बारिश हुई है। इसे मिला कर इस साल अब तक जिले मे कुल 786.5 मिमी वर्षा रिकार्ड गई है। गत वर्श इसी अवधि मे 766 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
घुनघुटी के पास भूस्खलन
रात भर मूसलाधार बारिश के कारण जिले के उमरिया-शहडोल रेलवे मार्ग पर घुनघुटी-मुंदरिया के बीच भू स्खलन हो गया। संयोग से पटरी पर भारी मात्रा मे चट्टान और पत्थरों का ढेर देख कर एक ट्रेन के ड्राईवर ने गाडी रोकने के सांथ इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद तत्काल ट्रेनो को रोक कर पटरी पर गिरे मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया। इस समस्या के चलते गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी, 08747 बिलासपुर-कटनी तथा 08269 चिरमिरी-चंदिया को षहडोल मे समाप्त किया गया। वहीं गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी, 08748 कटनी-बिलासपुर पैसेंजर तथा 08270 चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ की गई।
उफनते नदी-नालों व जल भराव वाले क्षेत्रों मे प्रवेश न करेंः कलेक्टर
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने शनिवार को जिले के कई क्षेत्रों मे पहुंच कर बारिश की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देश दिये। उन्होने बारिश से उफना रहे नदी-नालों व पुलों को पार नहीं करने तथा जल भराव वाले क्षेत्रों मे न जाने की अपील नागरिकों से की है। कलेक्टर ने बताया कि तेज बारिश की वजह से कुछ जलाशयों के गेट खोलने पड़ रहें हैं, ऐसी स्थिति मे लगातार जानकारी रखते हुए, प्रशासन द्वारा जन-धन की हानि को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों मे सहयोगी बनें। बाढ या पानी बढने की सूचना संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीईओ जनपद पंचायत, कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक सहित कंट्रोल रूम को अवश्य दें। कलेक्टर के निर्देश पर प्रषासन के वरिश्ठ अधिकारी क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। कई स्थानो पर बारिश से क्षतिग्रस्त सरोवरों की मरम्मत कराई गई है। इसके अलावा सभी उप यंत्रियों से अपने-अपने सेक्टर की पंचायत मे निर्मित जल संरचनाओं का घूम-घूम कर निरीक्षण करने के सांथ पानी की उपयुक्त निकासी हेतु निर्देषित किया गया है।