जिले मे खुल सकता इस्पात कारखाना
बड़े दिनो बाद बंधी उम्मीद, राजधानी मे आयोजित माईनिंग कॉन्क्लेव मे रायपुर की कम्पनी ने दिखाई दिलचस्पी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
लगातार गिरते व्यापार और रोजगार के घटते अवसरों से चिंतित नागरिकों के लिये राजधानी मे आयोजित माईनिंग कॉन्क्लेव ने बड़ी उम्मीद जगा दी है। यदि यह पूरी हुई तो नकेवल जिले बल्कि पूरे संभाग मे विकास की नई इबारत लिखी जा सकेगी। दरअसल बीते शुक्रवार को भोपाल कॉन्क्लेव के दौरान मध्यप्रदेश मे निवेश के 11 प्रस्ताव आये हैं। इनमे एक उद्योग शहडोल संभाग के उमरिया तथा एक अनूपपुर जिले मे स्थापित किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक रायपुर के बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड ने उमरिया तथा व्रिज आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड ने कोतमा मे 1000-1000 करोड़ रूपये की लागत से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट स्थापित करने मे दिलचस्पी दिखाई है। गौरतलब है कि स्टील प्लांट के लिये सबसे जरूरी कोयले की प्रचुर उपलब्धता जिले भर मे है। वहीं जमीन, बिजली और मैनपॉवर की भी यहां कोई कमी नहीं है, लिहाजा उद्योग के प्रस्ताव को अमली जामा पहनाना मुश्किल नहीं होगा।
कालरी और पॉवर प्लांट पर दारोमदार
अभी तक जिले मे उद्योग के नाम पर पुरानी हो चुकी कोयला खदाने तथा संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र ही है। इनमे से कोल उत्पादन मे मशीनीकरण के कारण रोजगार की गुंजाईश निरंतर कम होती चली गई। रही सही कसर बंद हो रही खदानों और प्रायवेटाईजेशन की नीति ने पूरी कर दी। जिला मुख्यालय की चपहा और पिपरिया खदान की ही बात करें, तो इनमे कुछ वर्ष पहले तक कामगारों की संख्या दो हजार के आसपास थी। जो अब महज 500-600 ही रह गई है। इसकी वजह से जहां बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं व्यापार की स्थिति भी दयनीय हो चली है। स्थानीय स्तर पर कोई उम्मीद न दीखने के कारण जिले के हजारों युवा महज 5000 से 10000 हजार की नौकरी के लिये अपना घर-बार छोड़ कर हजारों मील दूर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों मे भटकने को विवश हैं। इस परिस्थिति से सिर्फ उद्योगों की स्थापना ही बचा सकती है।
बढेगा व्यापार और रोजगार: सुश्री मीना सिंह
शासन की पूर्व मंत्री एवं मानपुर विस क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह ने भोपाल कॉन्क्लेव मे आये प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुए इसके लिये नागरिकों को बधाई दी है। उन्होने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से पूरे राज्य मे औद्योगीकरण के नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। इसका फायदा उमरिया जिले को भी मिल रहा है। सुश्री सिंह ने कहा कि जिले मे स्टील प्लांट तथा अन्य उद्योगों की स्थापना से युवाओं को रोजगार मिलने के सांथ व्यापार मे वृद्धि होगी।
सीएम की पहल का परिणाम: शिवनारायण
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि जिले मे खनिज, पर्यटन और कृषि से संबंधित उद्योगो की व्यापक संभावनायें हैं। जिसे लेकर शासन स्तर पर प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। हाल ही मे स्टील प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव भी इसी पहल का परिणाम है। इसके लिये राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बधाई के पात्र हैं। श्री सिंह ने कहा कि औद्योगिकीकरण से हर स्तर पर विकास होता है। सरकार की इस उपलब्धि का लाभ क्षेत्र के लोगों और कारोबारियों को मिलेगा।