त्यौहार पर बरकरार रहे कानून व्यवस्था
जिले भर मे निकला पुलिस का फ्लैग मार्च, डीआईजी ने किया नेतृत्व
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
पुलिस ने शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों मे फ्लैग मार्च निकाल कर रंग व उमंग का महापर्व होली शांति और सद्भाव के सांथ मनाने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने का संदेश दिया। जिले के पाली तथा नौरोजाबाद मे शहडोल जोन की डीआईजी सविता सुहाने के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर डीआईजी ने स्थानीय लोगो से संवाद करते हुए त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने व नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होने नागरिकों से 19 अप्रैल को होने वाले शहडोल संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। सांथ ही कहा कि बिना किसी भय, प्रलोभन मे आये मतदान करें। किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करे। मार्च मे एसडीएम टीआर नाग, एसडीओपी शिवचरण बोहित, पाली टीआई एमएल मरावी, नौरोजाबाद टीआई अरुणा द्विवेदी, तहसीलदार डीलन सिंह मरावी, नायब तहसीलदार सनथ सिंह, नौरोजाबाद तहसीलदार अभयनंदन शर्मा तथा भारी संख्या मे पुलिस बल उपस्थित था।
मानपुर मे टीआई शरद ने की अगुवाई
जिले के मानपुर मे फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकला गया। जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ ब्लाक कार्यालय पहुंचा। उक्त मार्च पुन: थाने मे आकर संपन्न हो गया। इस मौके पर डीआईजी सविता सोहाने, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी शरद खम्परिया सहित भारी तादाद मे पुलिस बल उपस्थित था।