जिले भर मे धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले भर मे गत दिवस भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त संकट मोचन हनुमान जी की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। इस मौके पर देवालयों तथा घरों मे हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकाण्ड और अखंड रामायण के पाठ हुए। साथ ही भगवान की पूजा-अर्चंना, उपरांत हवन तथा भण्डारों का आयोजन भी किया गया। हनुमान जयंती पर शनिवार को सुबह से ही मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमडना शुरू हो गई थी। शाम को वीर बजरंगबली जी की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ों की संख्या मे नागरिक शामिल हुए। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट, न्यायालय, कैम्प मोहल्ला, खलेसर, घंघरी, थाना परिसर, सिंगलटोला, विकटगंज, चपहा, पिपरिया आदि हनुमान मंदिरों मे वृहद कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके अलावा चंदिया, मानपुर एवं पाली मे भी हनुमान जी की जयंती धूम-धाम से मनाई गई।

