जिला प्रेस क्लब के स्वरूप और उद्देष्यों से खिलवाड की इजाजत किसी को नहीं

जिला प्रेस क्लब के स्वरूप और उद्देष्यों से खिलवाड की इजाजत किसी को नहीं
संस्था की बैठक मे मार्गदर्शक मण्डल का कडा रूख, सर्वसम्मति से पारित हुए चार प्रस्ताव
बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिला प्रेस क्लब की वर्तमान हालत को देखते हुए संस्था के मार्गदर्शक मण्डल ने एक बार फिर कडा रूख अपना लिया है। मण्डल के सदस्यों ने साफतौर पर कहा है कि क्लब की स्थापना जिले मे पत्रकारिता के उदात्त मूल्यों और पत्रकारों के हित संरक्षण के लिए की गई थी न कि व्यक्ति विशेष के अहं की संतुष्टि के लिये। उन उद्देश्यों से खिलवाड तथा संस्था के स्वरूप से बदलाव की इजाजत किसी को भी नहीं है, ऐसी परिस्थिति मे मार्गदर्शक मंडल तमाशबीन बना नहीं रह सकता। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रेस क्लब उमरिया की आवश्यक बैठक क्लब कार्यालय मे अध्यक्ष अरूण त्रिपाठी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल के सभी सदस्यों के अलावा संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। बैठक मे मार्गदर्शक मण्डल के सदस्यों ने कहा कि जिला प्रेस क्लब को सशक्त बनाने और उसके नैतिक व कानूनी स्वरूप को हर हाल मे बरकरार रखना उनकी जिम्मेदारी है, हम इसके  लिये संकल्पित हैं। बैठक मे चर्चा के उपरांत सर्व सम्मति से 4 प्रस्ताव पास किए गये। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र त्रिपाठी को मार्गदर्शक मंडल का सदस्य चुना गया। इसी तरह दीप नारायण सोनी को उपाध्यक्ष, हीरा सिंह को संयुक्त सचिव और एजाज खान को तहसील इकाई चंदिया के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा जिला प्रेस क्लब की तहसील इकाइयों के गठन और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद वृहद जिला सम्मेलन बुलाने की बात तय की गई। जिला प्रेस क्लब कार्यालय मे साफ-सफाई कराने से लेकर बिजली पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक मे जिला प्रेस क्लब मार्गदर्शक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता, मेहंदी हसन, रतन खंडेलवाल, अशोक सोनी, संतोष कुमार द्विवेदी और राजेश शर्मा के अलावा अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी, सचिव राहुल सिंह, दीपनारायण सोनी, कौशल विश्वकर्मा, एजाज खान, हीरा सिंह, वरुण नामदेव मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *