जिले की 111527 बहनों के खाते मे आये 13.59 करोड रूपये
विधायक, कलेक्टर की उपस्थिति मे हुआ राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत दिवस बीना मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1574 करोड़ और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 332.43 रूपये करोड़ रूपये अंतरित किये गये। इस मौके पर जिले की 1 लाख 11 हजार 527 बहनों के खाते में 13.59 करोड की राशि पहुंचाई गई। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्टर सभागार मे देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम मे विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टीआर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, जनप्रतिनिधि शंभू लाल खट्टर, सुमित गौतम, सीडब्ल्यूसी सदस्य मधुलिका अग्रवाल, राजा तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरूण त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम सहित कई लाडली बहनें उपस्थित थीं।