जिला क्रिकेट संघ की अंडर 18 टीम का चयन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला क्रिकेट संघ की अंडर 18 टीम का चयन कर लिया गया है। बीते दिनो स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे हुई प्रक्रिया मे निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने वाले श्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन कर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव नीरज चंदानी, संयुक्त सचिव निपेंद्र सिंह, प्रमोद शुक्ला, हिमांशु यादव, संदीप सतनामी, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक जिले की अंडर 15 सेलेक्शन के दौरान जिले भर से आये अनेक खिलाडिय़ों ने अपने जौहर दिखाये। चयनित टीम आज सोमवार को शहडोल रवाना होगी, जहां उसका मुकाबला अनूपपुर के सांथ होगा। चयनित 15 सदस्यीय टीम मे अभिराज दाहिया (कप्तान), साहिल कुमार, शारिक अहमद, अशेष सोनी, पार्थ शुक्ला, क्रिस कोल, सृजन दहायत, अविनाश सिंह, मानवेंद्र सिंह, वासु नारायण, प्रशांत दहिया, फरहान खान, आर्यन तिवारी, ध्रुव प्यासी, सौगत विश्वास शामिल हैं। टीम के कोच संदीप सतनामी होंगे। जिला क्रिकेट संघ ने टीम के सभी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की हैं।