जिला अंडर-22 क्रिकेट टीम का चयन 7 को
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
अण्डर-22 क्रिकेट टीम का चयन 7 जनवरी को किया जायेगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि अंडर-22 टीम के चयन की प्रक्रिया आगामी 07 तारीख को स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम मे प्रात: 11 बजे संपन्न कराई जायेगी। जिन खिलाडिय़ों की कट ऑफ डेट 01/09/2002 या उसके बाद की है, वे इस प्रक्रिया मे भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाडिय़ों के पास डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा तीन क्लास की अंक सूचियों के सांथ जिला क्रिकेट संघ उमरिया का पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन चयन के पूर्व भी कराया जा सकता है। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, वरिष्ठ खिलाड़ी शंभूदयाल शर्मा, नृपेंद्र सिंह, संदीप सतनामी एवं हिमांशु यादव उपस्थित रहेंगे।