जयकारों के सांथ हुआ मां जलहली धाम के जवारों का विसर्जन’

जयकारों के सांथ हुआ मां जलहली धाम के जवारों का विसर्जन’

बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह

मध्यप्रदेश

उमरिया
करकेली। जिले के करकेली जनपद अंतर्गत स्थित मां जलहली धाम के जवारों का विसर्जन रविवार को धूमधाम से किया गया। इस मौके पर विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमे हजारों की संख्या मे महिला-पुरूष अपने सिर पर जवारा कलश लेकर चल रहे थे। आगे-आगे ढोल-ताशों की धुन पर नृत्य करती कालिका और पण्डा तथा उसके पीछे थिरकते भक्तों का हुजूम माता के जयकारे लगाते हुए स्थानीय नदी के कुटी धाम पहुंचा, जहां विधि विधानपूर्वक जवारे विसर्जित हुए। गौरतलब है कि जलहली धाम मे चैत्र नवरात्र के अवसर हर वर्ष की तरह इस बार भी जवारा कलशों की स्थापना की गई थी। इस दौरान मां काली मंदिर प्रांगण मे खप्पर, सैला, कर्मा नृत्य के सांथ भगत का आयोजन किया गया। सायं 5 बजे मुख्य पुजारी सुन्दर सिंह द्वारा मातेश्वरी तथा अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद जवारा चल विसर्जन स्थल की ओर रवाना किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *